Blogs Par Traffic Increase Kaise Kare ?

Blogs Par Traffic Increase Kaise Kare ? Traffic Increase Karne Ke Top 10 Ways.
Apne Blog par Traffic Kaise Badhaye. नया blogger जब अपना ब्लॉग Start करता है तो google में एक बार ये पोस्ट जरुर search करता है कि अपने ब्लॉग पर ऐसा क्या क्या और कैसे करे कि जल्द से जल्द उसके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आ जाये| Traffic सभी के लिए बहुत important होता है और ये बात सभी लोग जानते है| बिना ट्रैफिक के कोई भी blogger सफल नहीं हो सकता |
जब आप ब्लॉग Start करने की Planning करते है तो आपको उस समय ही ये समझ लेना चाहिये कि आप ब्लॉग शुरू करने के बाद क्या new करेंगे कि आपको google और बाकी दूसरे सभी s. earch engine से अच्छा ट्रैफिक मिलने लगे और वो भी जल्द से जल्द | आपके ब्लॉग पर Traffic increase करने के लिये बहुत सारे Content महत्व रखते है जैसे कि –
A आपका ब्लॉग कितना old है यानी कि आपके ब्लॉग पर कितना Content है |
  • आपके Domain Name में keyword है या नहीं|
  • How much Good looking & unique your blogs.
  • All your posts are SEO friendly or not.
  • You've submitted the blog to all search engines or not.
इसके अलावा भी ढेर सारी ऐसी बाते है जो आपके ब्लोग पर अच्छा Traffic लाने में बहुत important रखती है| आज हम उसी विषय में कुछ ऐसे topics के बारे में discussion करेंगे जो आपके ब्लॉग पर traffic बढाने में आपकी हेल्प करेगी|
तो दोस्तों आइये जानते है कि हम ऐसा क्या करे जिससे हमारे ब्लॉग पर भी अच्छा ट्रैफिक आने लग जाये-

1# अपने ब्लॉग को सभी Search Engine में Submit जरुर करे

आपने अपना ब्लॉग बनाया! ये अच्छी बात है| आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी जो किसी और ने कभी नहीं लिखी ये और भी अच्छी बात है| लेकिन आपने google और बाकी search engine को इसके बारे में बताया ही नहीं कि इन्टरनेट पर मेरी भी एक साईट है जिसे आप अपने search engine में शामिल करो ! ये अच्छी बात नहीं है|
आपको अपना ब्लॉग बनाने के बाद सभी search engine को ये सूचित करना होता है कि आपका भी ब्लॉग है और आपकी भी पोस्ट है जिसे आप अपने search engine में शामिल करे जिससे आपके ब्लॉग पर भी google से ट्रैफिक आने लग जाये|
But how will does you inform to google ? आप google को ये कैसे बताएँगे ?
आपको कहीं जाना नहीं है किसी को कुछ कहना नहीं है बस apne blogs ki setting ko sahi karna hai or Google Search Optima me jakar aapna blogs submit kare.
#II Social Media or Facebook का सहारा जरुर ले
मेरे इस point पर हमेशा से ही दो suggestion रहे है और मेरे social media पर इस बात को लेकर कोई भी blogger सहमत नहीं होते कि वाकई में social media का use करके भी ब्लॉग का ट्रैफिक बढाया जा सकता है और इसमें कोई नुकसान भी नहीं है| अब आप भी इस बात को clear कर लीजिये-
जहाँ तक मेरा सवाल है मुझे कभी भी social media से ब्लॉग को नुकसान नहीं हुआ है और मेरा ट्रैफिक भी हमेशा से ही बढ़ा है इसलिए मैं हमेशा यही कहता हूँ कि social media का use करके ब्लॉग का ट्रैफिक बढाया जा सकता है और इसमें कोई शक नहीं है लेकिन बहुत से blogger का मानना है कि social media पर अपने ब्लॉग का लिंक share करने से आपका ब्लॉग इसमेप हो जाता है जिससे google भी उसको rank करवाने में हेल्प नहीं करता लेकिन ये बात गलत है |

आपको भी अगर जल्दी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है तो उसे Social Media पर Share जरुर करे और सबसे ज्यादा facebook शेयर करे जिससे जल्दी ट्रैफिक बढेगा|

#III Please comments on other blogs.
दूसरों की प्रशंसा बिना किसी मतलब के करना सीखें। यही विचार आपको दूसरों के ब्लॉग की प्रशंसा करने के लिए प्रेरित करेगा।
आपने backlink का नाम तो सुना होगा| ज्यादातर जो लोग खुद blogging करते है वो किसी और के ब्लॉग पर कमेंट तभी करते है जब उनको या तो ब्लॉग को rank करवाना होता है या फिर कोई स्पेशल पोस्ट हो जिसे वो rank करवाना चाहते है| वे लोग सीधे उस पोस्ट का लिंक अपने कमेंट में mention कर देते है है जिससे उनको फायदा होता है|
कमेन्ट करने का फायदा ही फायदा होता है कभी भी कमेंट करने का नुकसान नहीं होता है और किसी और के ब्लॉग पर कमेंट करना उस समय सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है जब आप event blogging कर रहे हो| उस टाइम आपके पास समय कम होता है अपने ब्लॉग या पोस्ट को rank करवाने के लिये | यदि आपने कमेंट्स की है तो सामने वाला blogger भी उसका प्रतिउत्तर देगा और आपके ब्लोग्स पर कमेंट्स करेगा।
बाकी ऐसा भी नहीं है कि आप सिर्फ उसी समय कमेंट करे जब आपको अपने ब्लॉग को promote करना हो आपके मन में अगर कोई सवाल है या आपको किसी तरह कि कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको किसी भी ब्लॉग पर कमेंट करके उसका समाधान कर लेना चाहिये इससे आपको दो फायदे होंगे|
पहला- आपकी समस्या का समाधान भी हो जायेगा और आपके जैसी प्रॉब्लम किसी और को हुयी तो वो सीधे ही देख लेगा उसे कमेंट करके पूछने की जरुरत नहीं होगी|
दूसरा – आपको अपने ब्लॉग के लिये एक important backlink भी मिल जायेगी|

# IV Please reply anyone comments. आपने ब्लॉग पर किये गए कमेंट्स का उत्तर जरूर दे .
आपको शायद याद होगा जब आपने ब्लॉग शुरू किया होगा और जब किसी ने आपके ब्लॉग पर कमेंट किया होगा तब आपको कितनी ख़ुशी हुयी होगी| सच में हर किसी को बहुत ख़ुशी होती है जब आपके ब्लॉग की कोई पोस्ट पढता है और वो ख़ुशी दुगुनी हो जाती है जब आपका विजिटर आपसे उसके बारे में आपसे कोई सवाल करता है या कोई सुझाव देता है|
आपने भी जब उस कमेंट को approve किया होगा और उसका रिप्लाई किया होगा तो आपक भी बहुत ख़ुशी हुयी होगी लेकिन काम खराब उस टाइम हो जाता है जब आप किसी कमेंट का रिप्लाई नहीं करते| सच कहता हूँ दोस्तों उस वक्त उस विजिटर का विश्वास इस कदर टूट जाता है कि हो सकता है कि वो आपके ब्लॉग पर फिर कभी भी ना आये|
बताता हूँ कैसेHindiMeHelp एक बहुत अच्छा और बड़ा ब्लॉग है| आपने भी उस पर विजिट किया होगा | मैं भी उसे बहुत अच्छा ब्लॉग मानता हूँ और मैं भी उस ब्लॉग से बहुत कुछ सीखा है और मुझे इस ब्लॉग से प्रेरणा मिलती रही है। लेकिन उस ब्लॉग की एक खराबी ये भी है कि आप अगर कमेंट करेंगे तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको उसका जवाब मिलेगा | अगर रोहित जी का मूड किया तो ही आपको रिप्लाई मिलेगा अन्यथा आपका कमेन्ट approve तो हो जायेगा लेकिन आपको उसकान जवाब नहीं मिलेगा इसलिए उस पर मैं कभी भी अपने सवाल नहीं करता हूँ|
इसी तरह Acchikhabar.com or SupportMeIndia भी अच्छे ब्लॉग है और ये सबसे ज्यादा फेमस और success इसी वजह से है कि आपके हर एक छोटे से छोटे सवाल का जवाब भी जरुर मिलेगा चाहे जवाब में thank you ही कहना पड़े लेकिन जवाब मिलने की पूरी उम्मीद है| और मैं अपने सभी सवाल अक्सर इसी ब्लॉग पर करता हूँ|
इसी तरह से आप भी अपने हर visitors का रिप्लाई जरुर करे अगर आपके visitors खुश तो समझ लीजिये सब खुश| ट्रैफिक बढाने का तरीका ये भी है कि आप visitors से जितना close होंगे आप उतनी जल्दी सफल होंगे|

# V Big post Dan big traffic or more visitors बड़ी पोस्ट मतलब ट्रैफिक की गारंटी

बड़ी पोस्ट मतलब ट्रैफिक की गारंटी| ये बात मैं इसलिये बोलता हूँ क्योंकि बड़ी पोस्ट तभी बनती है जब उसमे कोई काम की चीज हो और जो चीज सबके काम की होती है उसका फायदा हमेशा ही मिलता है और आपका भी इसका फायदा जरुर मिलेगा| हमेशा यही कोशिश करे कि आपकी पोस्ट कम से कम 2000 शब्द की तो होनी ही चाहिये| इस तरह से बड़ी पोस्ट लिखने का एक फायदा ये भी है कि इससे आपके विजिटर में विश्वास बढेगा|
यहाँ एक important बात ये भी है कि बड़ी पोस्ट भी तभी लिखी जा सकती है जब आपके पास लिखने के लिये कोई unique टॉपिक हो| इसलिए आप भी हमेशा यही प्रयास करे कि unique content ही अपने blog में पोस्ट करे जिससे आपको ट्रैफिक बढाने में हेल्प जरुर मिलेगी|
# VI ब्लॉग को regular अपडेट करते रहे
किसी भी चीज को अपडेट करते रहने से वो हमेशा ही लोगों के लिये नयी बनी रहती है और लोग उसे lik or पसंद भी करते है इसलिए आपको भी अगर blogging में success होना है तो आपको अपने ब्लॉग को regular अपडेट करते रहना होगा| और regular अपडेट करते रहने से फायदा ये है कि आपके पास बहुत सारा ट्रैफिक होने की गारंटी है|
इसके अलावा regular अपडेट करते रहने से ब्लॉग की रैंकिंग में भी सुधार होता है जिसका सीधा फायदा आपको google से मिलता है और आप अगर एक बार google को पसंद आ गए तो google आपकी बहुत हेल्प करता है| इसलिए आप ब्लॉग को regular अपडेट करना ना भूले|

#VII वेबसाइट को सुपर fast बनाने का प्रयास करे

क्या आपने कभी चेक किया है कि आपका ब्लॉग पूरी तरह से लोड होने में कितना समय लगाता है?
अगर नहीं किया है तो आप सबसे पहले चेक कर लीजिये कि आपके ब्लॉग की स्पीड कितनी है और स्पीड कितनी fast होनी चाहिये| अब आप ही अंदाज लगाइए कि आप किसी ब्लॉग को open कर रहे है और वो बहुत slow open हो रहा है तो क्या आप ऐसे में उस ब्लॉग पर विजिट करना पसंद करेंगे|
कभी नहीं!
जिस ब्लॉग की स्पीड बहुत slow होती है उसे कोई पसंद नहीं करता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग को super fast बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने होंगे नहीं तो आपको इसका नुकसान ही होना है और इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम हो सकता है| आजकल सभी अपना काम जल्दी करने की कोशिश में रहते है इसलिए आपके ब्लॉग की जितनी स्पीड अच्छी होगी उतना ही आपको फायदा होगा|

#VIII आपके ब्लॉग में Important Page बहुत जरुरी है

आपकी वेबसाइट में क्या है और आपने ये वेबसाइट किसके लिये बनायीं है और आप इस पर क्या जानकरिया दे रहे है| आपका ब्लॉग लोगों को किस तरह से फायदा पहुंचा रहा है क्या आपके ब्लॉग में ऐसा कुछ नहीं लिखा है?
अगर आपका जवाब ना है तो ये बहुत बुरी बात है|
इसलिए आपको चाहिये कि आप इसके लिये कुछ special page अपने ब्लॉग में add कर ले और ये सभी जानकारियां उसमे अच्छी तरह से लिख ले ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाला कोई भी विजिटर confuse ना हो और उसे अगर कोई जानकारी चाहिये तो वो सीधे आपके blog से प्राप्त कर ले| आप अपने ब्लॉग मे About us, Contact Us, Privacy Policy. page जरुर बना ले और आपको अगर नहीं पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके page पढ़ सकते है कि इन्हें कैसे बनाया जाता है|

# IX Blog को Offline Promote भी कर सकते है

ये तरीका शायद हर किसी के काम का नहीं है क्योंकि ये बहुत कम लोग use करते है लेकिन मैंने इसका भरपूर इस्तेमाल किया है और मुझे इसका फायदा भी मिला है| जरुरी नहीं है कि हर कोई ये जानता हो कि ब्लॉग क्या होता है और कैसे बनाया जाता है .मेरे एरिया की बात की जाये तो यहाँ भी बहुत कम लोग ही जानते है कि ब्लॉग क्या होता है तो मैंने इसे अपने दोस्तों को बताया और उन्हें आगे बोलने को कहा| आईडिया सभी को पसंद आया और मेरे दोस्तों ने इसे offline promote भी किया और आज मेरे एरिया में जहाँ भी आता हूँ तो लोग यही कहते है कि ये एक ऑनलाइन blogger है और इसका भी एक ब्लॉग है|
आप भी अपने ब्लॉग को offline अपने दोस्तों में promote कर सकते है और वो अगर हेल्प करेंगे तो कुछ समय बाद इसका फायदा भी आपको जरुर मिलेगा| इसलिए आप चाहे तो आप offline तरीके से किसी तरह से भी अपने ब्लॉग का promotion कर सकते है| इसका फायदा आपको एक ना एक दिन जरुर मिलेगा|
# X कभी भी हार मत मानो ।
कभी जिंदगी में हार मत मानो और अपने काम में लगन से लगे रहो।
Never Give Up! ये शब्द ही ऐसे है कि अगर अपने आप से ही कहे जाए तो भी हम मोटीवेट हो सकते है | इसलिए अगर आपको blogging में success होना है और अपने blog पर ट्रैफिक बढ़ाना है तो आपको भी यही कहना होगा कि जिन्दगी में कभी भी हार मत मानो|
आने वाले समय में आपका ट्रैफिक बढ़ना ही बढ़ना है बस आप मेरे ऊपर बताये गए सभी rules को follow करे और regular blogging करे तो आपको इसका फायदा जरुर होगा|
तो दोस्तों ये थे मेरे आज के टॉप 10 तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ा सकते है| उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा आप मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में नॉलेज हो सके|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

tourist place in mp madai

Hindi joks

Health in hindi