संदेश

जनवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Health in hindi

हेल्थ और सेहत की बात. अब सेहत की बात हो तो सभी डाइट में बदलाव के लिए कहते है.  Deat ?  उत्तर होता हैं, मैं तो व्यस्त हूं। चलो जानते हैं अपनी डाइट पर केसे ध्यान दे। 1. जंक  food को ना कहे। chips, नमकीन, और fast food देख अपने आप पर काबू नहीं रहता हैं। अच्छा तो यही हैं कि इन्हें अपने से थोड़ा दूर ही रखे। 2. break fast लेना ना भूलें। घर से निकलने से पहले ब्रेकफास्ट जरूर करें क्योंकि शरीर को सुबह ऊर्जा की आवशयकता होती हैं। सुबह हेल्दी स्नेक्स खाये। ग्रीन tea या black coffi ले । सोध से पता चला हैं कि grean tea weight lose करने मे healp करती हैं। आपकी सेहत अच्छी रहे। मुस्कुराते रहे सेहत का सबसे बड़ा राज हैं।

सफर

जागे सब मैं जागा, भागे सब, मैं भागा देकर सब मैं जागा, गुलाबी राहत सुनेहरी चाहत, सब की राहत मेरी चाहत। सब को दिखा रास्ते,मैं चला, हो रोशन सब, मैं जला । जल कर ख़ाक नहीं मैं, जल कर राख नहीं मैं, अब चलूंगा मैं, कल तेरे लिए फिर आकर जलुगा मैं।

tourist place in mp madai

tourist place in mp madai. पर्यटन  स्थल मड़ई मध्यप्रदेश।  होशंगाबाद से 60 km. दूरीपर तवा के तट पर मड़ई नाम की बड़ी सुन्दर जगह हैं। शांत व एकांत जंगल को करीब से देखनेवालो केलिए यह बढ़िया प्लेस हैं।  जंगल के जीवन व प्राकृति को करीब से देखना हो तो एक बार यहाँ पर जरूर आय।  भोपाल व इंदौर से बस से सुहागपुर जाना होगा। यहाँ पर ठहरने केलिए निजी होटल मिल हैं। बस यही से 20 km की दुरी पर है मड़ई।